भव्‍य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले गुरुवार को यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने एलान किया है कि अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब नहीं मिलेगी। इस इलाके में शराब बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा। 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र से सभी शराब की दुकानें हटाई जाएंगी। नितिन अग्रवाल राम मंदिर ट्रस्‍ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात करने अयोध्‍या आए हैं। उन्‍होंने बताया कि श्रीराम मंदिर क्षेत्र में पहले ही शराबबंदी लागू हो चुकी है। अब 84 कोस क्षेत्र में भी शराब नहीं बिक पाएगी। इसके लिए जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं। बता दें कि हाल ही में अयोध्‍या आए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शराब बिक्री पर रोक लगाने के संकेत दिए थे। 84 कोसी परिक्रमा पांच जिलों बस्ती, गोंडा, अयोध्या, बाराबंकी और अंबेडकरनगर से होकर गुजरती है। परिक्रमा पथ पर चार नैशनल हाइवे हैं। यह मार्ग एनएच 28, एनएच 27, एनएच 135 , एनएच 330 बीकापुर, इनायतनगर से जुड़ता है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में 500 से ज्‍यादा शराब की दुकानें हैं जिन्‍हें अब हटाया जाएगा। नितिन अग्रवाल ने स्‍पष्‍ट किया है कि ये बंदी सिर्फ 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर रहेगी न कि पूरे अयोध्‍या महानगर में।