हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा विकास खण्ड कार्यालय मल्लावां एवं विकास खण्ड कार्यालय बेहन्दर तथा टी0एच0आर0 प्लांट रिठवे ब्लाक बेहन्दर का निरीक्षण किया। ब्लाक मल्लावां के निरीक्षण के समय प्रेरणा कैन्टीन का संचालन ठीक से न पाये जाने पर मिशन प्रबन्धक शैलेन्द्र कुमार को सचेत करते हुए एक सप्ताह में प्रेरणा कैन्टीन उपयुक्त स्थल पर संचालित कराने के निर्देश दिये गये। ब्लाक परिसर में स्थापित एन0आर0एल0एम0कक्ष,सहायक विकास अधिकारी,पं0 कक्ष में समुचित प्रकश व्यवस्था व अभिलेखों का रख-रखाव ठीक न पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी,पं0को कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में व्यवस्था ठीक कराये जाने के निर्देश दिये गये। कर्मचरियों की अलमारी खुलवाकर अभिलेखों के रख-रखाव को देखा गया तथा अभिलेखों को सूचीबद्ध करके आलमारी में रखने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय राम किशोर खण्ड विकास अधिकारी मल्लावां उपस्थित रहे। ब्लाक मल्लावां के निरीक्षण के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ब्लाक बेहन्दर का निरीक्षण किया गया तथा सामुदायिक शौचालय के उचित रख-रखाव न पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी को शौचालय एवं सभागार व प्रशासनिक भवन की रंगाई-पुताई कराने के निर्देश दिये गये। आलमारी खुलवाकर कर्मचारियों के अभिेलेखों के रख-रखाव को देखा गया तथा अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव के निर्देष दिये गये। ब्लाक बेहन्दर के निरीक्षण के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उ0प्र0रा0ग्रा0आ0मिषन के अन्तर्गत संचालित लघु प्रेरणा लघु ग्राम रिठवे द्वारा संचालित पुष्टाहार उत्पादन ईकाई का औचक निरीक्षण कर आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वितरण हेतु उत्पादित किए जा रहे विभिन्न उत्पादों को देखा गया तथा कच्चे माल एवं तैयार माल के स्टाक को देखा गया।