शाहाबाद,हरदोई। मौसम में सर्दी बढ़ते ही आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस भी सक्रिय हो गई है। रात गश्त को मुस्तैद कर दिया गया है। शाम ढलते ही मोबाइल पुलिस बस्तियों में पेट्रोलिग कर असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है। गुरुवार को देर शाम एसपी केसी गोस्वामी ने शाहाबाद कोतवाली के प्रमुख मार्गो पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में कोतवाली पुलिस मौजूद रही। सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ती हैं। अराजक तत्व सक्रिय होकर घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि आमजन की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहे। एसपी ने कोतवाली पुलिस को रात की गश्त बढ़ाने और बैंकों तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए।