कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति ने कोतवाली में पत्नी के भाग जाने की लिखित तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला को तलाशा जा रहा है, जल्द ही उसे ढूंढ लिया जाएगा। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के उमरारी गांव निवासी दो बच्चों की मां घर से जेवर लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। वहीं उमरारी निवासी महिला के पति अनिल कुमार पुत्र चंद्रभाल ने मौखिक तौर पर बताया कि मेरे मिलने वाले बुद्धेश्वर जनता बिहार कालोनी लखनऊ निवासी अमर उर्फ परमानंद दिवेदी सोमवार को पास गांव के ब्योरापुर निवासी भोला सिंह के साथ चार पहिया गाड़ी से मेरे घर आकर रुके और मंगलवार को अयोध्या जाने को कहकर घर से चले गए। इसके बाद उसी दिन शाम करीब 6 बजे मेरी पत्नी काल्पनिक नाम भी दूसरे घर जाने की बात कह कर घर से चली गई जो अपने साथ जेवर गहने भी ले गई है। मुझे शक है कि इन्हीं लोगों के द्वारा मेरी पत्नी को कहीं ले जाया गया है। मैने आसपास और रिश्तेदारों के पास पत्नी को ढूंढा पर उसका कहीं कुछ नहीं पता लग पाया। इस दौरान उसे गांव के किसी शख्स से पत्नी के प्रेमी के साथ भाग जाने की खबर मिली तो उसने पत्नी को फोन कर घर वापस आने को कहा लेकिन पत्नी के प्रेमी ने उसे फोन पर बात नहीं करने दी। पीड़ित अनिल कुमार के दो बच्चों में शिवांगी 1 व शिवांश 4 वर्ष के हैं जिनका मां के बिना रो रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद पीड़ित शिकायती पत्र लेकर पुलिस के पास पहुंचा। साथ ही उसने पत्नी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए जल्द से जल्द पत्नी को ढूंढकर लाने की गुहार भी लगाई है।