हरदोई :- आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम विकास खण्ड पिहानी के ग्राम डेल पण्डत्वां व हरिहरपुर प्रथम माननीय सांसद श्री जय प्रकाश रावत जी द्वारा यात्रा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। माननीय सांसद जी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर कृषि, आगनवाडी, व विभाग के स्टालो का निरीक्षण किया गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता है। उन्होने जनधन खाता खुलवाकर लाभ सीपे लामार्थी के साले में पहुंचाने का कार्य किया गया है। माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को स-समय योजनाओं का लाभ देकर विकास की मुख्य धारा में जोड़ना है। इसको ध्यान में रखते हुये माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कई योजनावे संचालित की गई। पी०एम० किसान योजना देकर किसानों का सम्मान बढ़ावा है। तो वहीं उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन व सिलेण्डर देकर महिलाओं का भी सम्मान बढ़ाया गया है तो वही आयुष्मान कार्ड योजना से गरीबो का निशुल्क उपचार हो रहा है। कार्यक्रम में समस्त लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गयीं। यात्रा कार्यकम स्थाल पर ग्राम प्रधान, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, भाजपा के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। उनके द्वारा कंन्द्र व राज्य सरकर द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई। विकास खण्ठ टडियावों के ग्राम पाला व परसनी में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती जी द्वारा यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। माननीय अध्यक्षा जी द्वारा बताया गया कि वह कार्यक्रम समस्त योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को संतृपा करने के उद्देश से चलाई जा रही है। महिला, किसान, नौजवान के सशक्तीकरण होने पर ही विकसित राष्ट्र का संकल्प पूरा होगा। किसान आधारित प्रदेश में जब किसान खुशहाल होगा तब देह खुशहाल होगा। इस हेतु समस्त अधिकारी/ कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से कार्य कर समस्त पात्र व्यक्तियो को समस्त योजनाओं से लानान्चित करे। उन्होंने कहा कि विगत कई दशकों से जो कार्य नहीं हुवे थे। वो कार्य माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा करावे गये है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, नारी शक्ति बंधन अधिनियम पारित कराया गया है। मिशन शक्ति के तहत देश की आधी आबादी के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु अलवा योजना, बेटी पढ़ाओं, कन्या सुमंगल, आयुष्मान भारत व अन्य योजनाओं संचालित की गई है। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा फसल बीमा योजना चलाई गई जिसमें प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को उनकी फसल खराब होने की दशा में 72 घण्टे में क्षतिपूर्ति की धनराशि प्राप्त होती है। कार्यक्रम में समत्त लोगो को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गयीं। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य विकास अधिकारी महोदया, उप कृषि निदेशक, ग्राम प्रधान, प्रमारी कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, भाजपा के समत्त पदाधिकारी मौजूद रहे। विकास खण्ड बेहन्दर ग्राम महसोना में माननीय विधायक श्री रामपाल वर्मा जी द्वारा यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उनके द्वारा ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि समाज के अतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को स-समय योजनाओं का लाभ देकर विकास की मुख्य पारा में जोड़ना है। महिला, किसान, नौजवान के सशक्तीकरण होने पर ही विकसित राष्ट्र का संकरम पूटा होगा। कार्यक्रम स्थल पर ग्राम प्रधान, प्रभाटी कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी, लाक प्रमुख प्रतिनिधि, भाजपा के समहत पदाधिकारी मौजूद्र रहे। विकास खण्ड साण्डी के ग्राम मगहर में ब्लाक प्रमुख श्री अनिल कुमार राजपूतजी द्वारा यात्रा कार्यक्रम का स्वागत किया गया। विकास तण्ड शाहाबाद के ग्राम गुटकामऊ में माननीव ब्लाक प्रमुख श्री त्रिपुरेश मित्र द्वारा यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उनके द्वारा ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हयु केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई। विकास खण्ड अहिरोरी के ग्राम गोर्वचनपुर में माननीच लाक प्रमुख श्री धर्मवीर सिंह पन्ने द्वारा यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। विकास खण्ड सुरसा के ग्राम ओदत पचलाई व महुरा कला में विकास खण्ड बावन के ही ग्राम मझरेटा व बेस्टी में, विकास खण्ड अहटोरी के ग्राम गोडाराय में, विकास खण्ड सण्डीला के ग्राम बघुआनऊ व मरिगहना, विकास ठाण्ड नटावन के ग्राम रामपुर अटयां व कटियार में, विकास ठाण्ड बिलयाम के ग्राम रामपुर मझिवारा व अजमत नगर में विकास खण्ड माधौगंज के ग्राम तोरवा व उया गावं में, विकास खण्ड भरखनी के ग्राम ख्वागजीपुर व बाबरपुर में विकास खण्ड शाहाबाद के ग्राम नगलाखानपुर में विकास खण्ड बेहन्दर के ग्राम उसरक्षा में, विकसित माहत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम आयोजित किये गये। जन प्रतिनिधियों। मुख्य अतिथियों द्वारा कृषि, त्यास्थय, ग्राम्य विकास, आगनबाडी एवं अन्य विभागों द्वारा लगाये गये स्टालो का निरीक्षण किया गया। चिकित्सा एवं खास्थ्य विभाग के स्टाल कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे, जिसमें ग्राम वासियों की एनीमिया की जांच, शुगर की जांच, बी०पी० की जांच और अन्य चिकित्सा स्वास्थ्य की जांच निशुल्क की गयीं और निशुल्क दवा भी वितरित की गयी। माननीय मुख्य अतिथि जन प्रतिनिधियों द्वारा पीएम कुसुम योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी कृषको को प्रमाण पत्र स्वीकृत पत्र वितरित किये गये। विकसित मारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कृषि विभाग के कार्मिको द्वारा पीएम किसान योजना के अन्तर्गत ई-केवाईसी मूलेल अंकन, केसीसी एवं नये पंजीकरण मौके पर कराचे जा रहे है। कृषको को श्री अन्न (मिलेट्स) के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की जानकारी भी दी गई। कृषकों को रबी की फसलों की तकनीकी जानकारी के साथ फसलो की लाइन से रोपाई एवं बुबाई के लिये प्रेरित किया गया। कृषको को प्रमाणित बीजों के बारे में जानकारी दी गई उपरोक्त कार्यक्रम में आज कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं साध आदि विभागों के कर्मचारी । अधिकारी उपस्थित रहे।