इजराइल में सुरक्षित स्थान पर बिल्डिंग निर्माण, राजमिस्त्री एवं टाइल्स, शटरिंग एवं जाल बनाने वाले कारीगर तत्काल आवेदन करें:-आदित्य प्रकाश सिंह यादव हरदोई :- श्रम प्रवर्तन अधिकारी आदित्य प्रकाश सिंह यादव ने अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों के रोजगार के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिसके तहत इजराइल में सुरक्षित स्थान बिल्डिंग निर्माण से संबंधित कार्य करने वाले जैसे राजमिस्त्री एवं टाइल्स, शटरिंग एवं जाल बनाने वाले कारीगर आदि कार्यो हेतु राष्ट्रीय कौशल विकास कारपोरेशन के माध्यम से श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आवेदन आमंत्रित है। उन्होने कहा है कि इजराइल जाने हेतु श्रमिक के पास पासपोर्ड हो अगर नहीं है तो वह शीघ्र पासपोर्ट बनवाले और वहां श्रमिक को कम से कम एक से पांच वर्ष की सेवा देना अनिर्वाय होगा और श्रमिक को अंग्रेजी भाषा समझने, बोलने तथा पढ़ने का ज्ञान होना चाहिए। श्रमिक को उक्त कार्य करने पर प्रतिमाह लगभग रू0-01 लाख 25 हजार वेतन के रूप में दिया जाये और रू0-15 हजार प्रतिमाह वोनस के रूप् में दिया जाये जो कंपनी के खाते में जमा रहेगा जो कार्य समाप्त होने पर वापस दिया जायेगा। श्री यादव ने बताया कि इजराइल आने-जाने का व्यय स्वयं श्रमिक को वहन करना होगा और श्रमिक की आयु 21 से 45 वर्ष होना अनिवार्य है तथा श्रमिक को कार्य करने का कम से कम 03 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है। उन्होने कहा है कि इजराइल जाने के ईच्छुेक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए सहायक श्रमायुक्त कार्यालय सिनेमा रोड से तत्काल सम्पर्क करें। -------------------------