संडीला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गदौरा निवासी धर्मन्द्र ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया है की वह एक आढ़त की दुकान नई मंडी में बालाजी फूड कंपनी के नाम से है दो वर्ष पूर्व ग्राम कहला रहीमाबाद निवासी व्यापारी नफीस को 27 लख रुपए का आम उधार बेचा था बेचे गए आम मे 13 लाख 45 हजार रुपए का भुगतान दिया था शेष बचे 13 लाख मांगने पर गालियां देकर जान से मारने की धमकी दे रहा है कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच कर कार्रवाई की जा रही है