हरदोई :- भक्त प्रहलाद नगर संघर्ष समिति हरदोई ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन, ज्ञापन में कहा कि इस जनपद का राजा हिरणाकश्यप था जो अत्यन्त ही पापी था जिस हेतु श्री हरि विष्णु स्वरूप नरसिंह ने अवतार लेकर पाप का अन्त कर प्रहलाद को मुक्त कराया था। हिरणाकश्यप ने अपनी बहन होलिका को भेजकर भक्त प्रहलाद को अग्नि में प्रवेश करा दिया था परन्तु श्री हरि की इच्छा से होलिका का दहन हो गया। भक्त प्रहलाद को प्रभू श्री हरि विष्णु ने जीवनदान देकर भक्त की निष्ठाा को जीवन्त रखा परन्तु आज तक किसी का भी ध्यान इस ओर नही गया। आप धर्म पारायण उ० के शासक है आपके ही अथक प्रयास से श्री राम जन्म भूमि मन्दिर का निर्माण सम्भव हो सका है। अतः आपसे आग्रह एंव विनती है कि जनपद वासियों की भावना का आदर करते हुए जनपद हरदोई के स्थान पर भक्त प्रहलाद नगर किये जाने हेतु स्वीकृत प्रदान करने की कृपा करें।