हरदोई जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित संकुल शिक्षकों की कार्यशाला में निपुण लक्ष्य की प्राप्ति, अध्यापक छात्र उपस्थिति विभिन्न प्रकार के डी०सी०एफ० भरने, संकुल शिक्षकों के विद्यालय के निपुण घोषित होने तथा अन्य शासकीय / विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में निर्देश दिये जा रहे थे। तभी अचानक बीच में ही अरूण कुमार बाजपेयी, स०अ० प्रा०वि० इस्लामिया, बावन ने मानदेय तथा निपुण एप आदि से सम्बन्धित समस्यायें बताने लगे। जिस पर उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिये जाने के बावजूद भी वे लगातार बोलते रहे तथा उनके द्वारा कार्यशाला में उपस्थित अन्य संकुल शिक्षको को उकसाने/भड़काने का कार्य किया गया। वे उग्र अभद्र तथा अनुशासनहीन व्यवहार करने लगे। पूर्व में उनके द्वारा ये समस्यायें कभी अधोहस्ताक्षरी के समक्ष नहीं लायी गयीं थी।