विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में भीड़ न होना भरावन विकास खंड की ग्राम पंचायत पवाया की प्रधान के लिए मुसीबत बन गया। भीड़ न होने से नाराज खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान को नोटिस जारी की है* पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। इन दिनों जिले भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम हो रहे हैं। अधिकांश आयोजनों में जनप्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में संडीला की विधायक अलका अर्कवंशी रविवार दोपहर दो बजे पवाया में आयोजित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचीं। लेकिन यहां कुछ स्कूली बच्चे ही मौजूद थे। कुर्सियां खाली थीं। आधा घंटा रुकने के बाद विधायक चली गईं। पूरे मामले की जानकारी खंड विकास अधिकारी रीता सिंह को हुई तो असफल आयोजन का पूरा ठीकरा ग्राम प्रधान कल्पना देवी पर फोड़ दिया। नोटिस जारी कर प्रधान से पूछा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में ग्रामीणों को सूचना क्यों नहीं दी गई। तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराएं।