नगर पंचायत कछौना पतसेनी में प्रतिदिन कस्बे से निकलने वाले कूड़े के सही निस्तारण हेतु कस्बे के लखनऊ पलिया हाईवे पर ग्राम सभा द्वारा चिह्नित की भूमि पर कूड़ा निस्तारण प्लांट का निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है। इसकी भौतिक निरीक्षण अधिशासी अधिकारी दिव्यांशी दीक्षित ने किया। कार्यदारी संस्था को गुणवत्ता परक व शीघ्र कार्य कराने का निर्देश दिया। बतातें चलें सरकार की मंशा हैं कस्बे से निकलने वाले कूड़े का सही ढंग से निस्तारण हो, इसके लिए कस्बे में कूड़ा निस्तारण प्लांट (एमआरएफ) बनवाने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में नगर पंचायत कछौना पतसेनी में कूड़ा निस्तारण हेतु व प्लांट निर्माण हेतु 41 लाख 61 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। जिसकी निर्माण हेतु कार्यदाई संस्था सीएनडीएस को जिम्मेदारी मिली, भूमि ग्राम सभा लोन्हारा में लखनऊ हरदोई हाईवे पर चिह्नित की गई, प्रतिदिन कस्बे से घरों मार्केट पटरी दुकानदार नर्सिंग होम से प्लास्टिक की थैली डिस्पोजल सब्जी फलों के अवशेष, गत्ते खाद्य सामग्री आदि के रूप में कई टन कचरा निकलता है। जगह-जगह कचरा को एकत्रित कर लोग आग लगा देते हैं। जिससे आबोहवा खराब होती है। जिसका मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है, यहां तक देशी अंग्रेजी शराब की दुकानों के पास स्थित कैंटीन व होटल से प्रयोग होने वाली गिलास थाली को एकत्रित कर स्थानीय दुकानदार आग लगा देते हैं। जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान होता है। जिसका एकयूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) पर असर पड़ता है। पटरी दुकानदार व सब्जी विक्रेताओं के सब्जी के अवशेषों को भी कूड़े के देर में मिला देते हैं। गिलास व सूखा कचरा व खाद्य सामग्री के अलग-अलग व्यवस्था न होने के कारण सब्जी के अवशेष व खाद्य सामग्री का प्रयोग नहीं हो पता है। दुकानदारों के छोटे प्रयास व नगर पंचायत की पहल से कुंटलों निकलने वाली सब्जी के अवशेषों व खाद्य सामग्री को अस्थाई गौ-आश्रय स्थल पर पशुओं के उपयोग में आ सकती है, परंतु यह सब्जी के अवशेष व खाद्य सामग्री कूड़े के ढ़ेर में चली जाती है। इस प्लांट बनने से कूड़े का निस्तारण सही ढंग से होगा। जैविक खाद भी तैयार होगी, जिससे सरकार का राजस्व में इजाफा होगा। नगर की तस्वीर साफ सुथरी हो जाएगी, आदर्श नगर पंचायत में स्वच्छता एक कदम है।