जिले के राशन विक्रेताओं ने मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। ऑल इंडिया फेयर प्राइज शाॅप डीलर एसोसिएशन, आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के संयुक्त नेतृत्व में राशन विक्रेताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा* एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि राशन दुकानदारों का कमीशन बढ़ाने के लिए लगातार मांग की जा रही है। मगर प्रदेश सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने बताया कि अन्य प्रदेशों में 200 रुपये प्रति क्विटंल कमीशन दिया जा रहा है। मगर प्रदेश में 90 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन ही मिल रहा है, जो समय से प्राप्त नहीं होता है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में वन नेशन-वन कार्ड की योजना सरकार की ओर से संचालित की जा रही है। उसी प्रकार राशन कोटेदारों के लिए वन नेशन- वन कमीशन की व्यवस्था लागू की जाए। उन्होंने कहा कि अगर राशन कोटेदारों की मांगें न मानी गई, तो प्रदेश में सभी राशन दुकानदार हड़ताल करेंगे। *संदीप कुमार सिंह गंगापुर अनिल कुमार अवस्थी, दुर्गेश शुक्ला, उदय प्रताप सिंह, सुधीर सिंह, विमलेश कुमार, प्यारे लाल, विशुन कुमार, विजय कुमार, श्री राम, बाबूराम सहित कई राशन विक्रेता मौजूद रहे..