बीज प्राप्त करने के लिए 29 दिसम्बर को करे सम्पर्कः-जिला उद्यान अधिकारी हरदोई :-जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि उद्यान विभाग, हरदोई में कृषकों को बीज़ वितरण हेतु 27 दिसम्बर 2023 को कम्पनियों द्वारा लगने वाले स्टाल अब 29 दिसम्बर 2023 को लगेंगे। उन्होंने बताया कि निदेशालय, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ०प्र० द्वारा जनपद में उद्यान विभाग के अन्तर्गत संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं में कृषकों को बीज वितरण हेतु 29 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गयी है। सभी पंजीकृत किसान 29 दिसम्बर 2023 को कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, कम्पनी बाग हरदोई परिसर में एन०एच०आर०डी०एफ० एवं हाफेड द्वारा इम्पैनल्ड कम्पनियों के स्टालों से प्याज, लहसुन, शाकभाजी, मसाला फसलों एवं गेंदा का बीज प्राप्त कर सकते है। बीज प्राप्त करने हेतु सभी किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो, पावती, मोबाइल नम्बर एवं अनुसूचित जाति की स्थिति में प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। -----------------------