रोजगार मेले मे 64 अभ्यर्थियों का किया गया चयन हरदोई . जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता ने बताया है कि शासन की मंशानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा निरन्तर रोजगार मेलों का आयोजन करके बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, लखनऊ चुँगी, में आज प्रातः 10 बजे से एक रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रो की 02 कम्पनियों डा० राजेन्द्र सिंह सामाजिक सेवा संस्थान, लखनऊ ने 44 अभ्यर्थियों एवं ब्राइट फयूचर आरगेनिक हर्वलएण्ड आर्युवेदिक प्रा० लि० ने 20 अभ्यर्थियों का चयन किया। रोजगार मेले में कुल 64 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उक्त मेले में 127 अभयर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। -----------------------