समीक्षा बैठक 29 दिसम्बर को हरदोई . मुख्य विकास अकिधकारी सौम्या गुरूरानी ने बताया है कि 29 दिसम्बर 2023 को विकास भवन सभागार मे 11 बजे से जनपद के चार विकास खण्डों (कछौना, बेहन्दर, सण्डीला एवं कोथावा) में एच०सी०एल० फाउण्डेशन द्वारा कुपोषण मुक्त ग्राम हेतु 05 माह से 60 माह तक के बच्चों हेतु पोषण शिविर एवं किशोरियों में एनिमिया की रोकथाम एवं प्रबन्धन हेतु संचालित कार्यकम की समीक्षा बैठक एच०सी०एल० फाण्डेशन के अधिकारियों के साथ आहूत की गयी है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त बैठक हेतु नियत तिथि व समय पर अद्यावधिक सूचनाओं सहित प्रतिभाग करने का कष्ट करें। ---------------------------