भारतीय किसान यूनियन अम्बाला गुह की मासिक पंचायत हर महोने की २३ तारीक को हुआ करती थी। लेकिन 23/12/23 को हमारे देश के पूर्व प्रधान मन्त्री स्व० चौधरी चरण सिंह की जयन्ती होने के कारण यह मासिक पंचायत आज 26/12/23 को सम्पन्न की गयी। जिसकी अध्यक्षता जिला के बिला अध्यक्ष अशोक राठौर ने की। जिसमें किसानो की समस्यायें निम्न है।, (1)- विकास खण्ड साण्डी की रहाम पंचायत ककेड़ी ककेड़ी व ग्राम पंचायत खुटेहना में लगभग एक हजार आवारा पशुओं से किसानों की नष्ट हो रही हैं। जिससे किसान भुखमरी तक पहुच गये हैं इन्हें तत्काल गौशालाओ में पहुँच गया है। विकास खण्ड टडियांवा की राष्ट्र सभा है (2)-: विकास खण्ड वावन का भावारा पशुओ से किसान परेशार चामल मिन्दुआ मिरगावों में आवार। पशुओ से किसानो की पूरी फसल चौपट हो गयी है।विकास खण्ड माधौगंज को ग्राम पंचायत बेरिया ख-जहान पुर में भी आवारा पशुओं से किसान बहुत परेशान है। इन्हें भी पकड़ कर गौशालाओ में पहुंचाया जाय।