बेनीगंज।सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने ब्लॉक मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया।अचानक ब्लाक पर अधिकारियों के पहुंचते ही ब्लॉक कर्मियों के बीच हडकंप मच गया।सीडीओ ने ब्लॉक का निरीक्षण कर दस्तावेजों की जांच की। जांच के उपरांत ब्लाक सभागार में सीडीओ बैठक की। निरीक्षण के दौरान सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने राष्ट्रीय आजीवका मिशन कार्यलय कोथावा का निरीक्षण कर राधा से अलमारी मे रखे दस्तावेजो को ठीक प्रकार से रखने का निर्देश दिया।फिर ब्लॉक सभागर पहुंचकर हॉल, व शौचालय को साफ देखकर संतुष्टि जताई।वही मनरेगा सेल का निरीक्षण भी किया।वही शिकायत लेके पहुचे कोथावा निवासी दीपू पाण्डेय ने बताया कि मरेउरा स्थिति झाबर मे ड्रेन की सफाई न होने के कारण हमारे खेतो मे पानी भर जाता है। जिससे हमारी फसल को काफी नुकसान होता है।वही शिकायत लेके पहुचे हरपालपुर पट्टी के अशोक कुमार ने बताया कि हमें 40 वर्षो से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। वही दोनों शिकायत कर्ताओ की बातो को सुन तत्काल विकास खंड अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान सीडीओ ने कहा कि शासन से प्राथमिकता वाले कार्यों को तत्काल प्रभाव से पूरा करें। सीडीओ ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर विकास कार्यों में लापरवाही की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।