बेनीगंज। विकास खंड संडीला के गोपाल पुर मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।ग्राम प्रधान आँशु सिंह ने मुख्य अतिथि भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप का माला पहनाकर तथा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।इस कार्यक्रम मे सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। इस मौके पर पंकज अवस्थी नेहा भास्कर मास्टर हरिनाथ मिश्रा रमेश,दिलीप, गुड्डू अली मुमताज़ अली,जमील,शौकत अली, खलील,सलोनी, रूपकुमारी,आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।