कोथावा विकास खंड कोथांवा में 27 व 28 दिसम्बर को युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान एथलेटिक्स, कबड्डी, वालीबाल व फुटबॉल की प्रतियोगिता सम्पन्न होंगी । यह जानकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रमाकांत ने देते हुए बताया यह ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों की खुली प्रतियोगिता है इसमें महिला पुरुष के तीनों उम्र वर्ग के लिए हैं।इसमें युवक मगंल दल ,जुनियर व इण्टर कॉलेज के विद्यार्थी भी भाग कर सकते हैं।सभी ग्राम विकास अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने ग्राम पंचायत से 10,10 खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर प्रतिभाग करवाए।