विकासखंड कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा बालामऊ में रेलवे क्रॉसिंग के पास आबादी व कछौना देहात के पास ग्राम कीरतपुर के पास मोहल्ला राधा नगर में आजादी के 75 वर्ष बाद भी विद्युतीकरण से वंचित है, आज भी ग्रामीण अंधेरे में जीवन जीने को विवश है। ग्रामीणों की शिकायत पर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने विद्युतीकरण से वंचित आबादी में विद्युत आपूर्ति कराने के लिए शासन को पत्र लिखा है। बताते चले विकासखंड कछौना की ग्राम सभा कछौना देहात के ग्राम किरतपुर का मजरा राधा नगर में लगभग दो दर्जन घर हैं, जो आबादी के 71 वर्ष बाद भी घर विद्युतीकरण से वंचित है, जबकि यह आबादी क्षेत्र विद्युत उपकेंद्र कछौना के काफी नजदीक है। ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष मोहम्मद नसीम ने ग्रामीण रोहित आदि की मांग पर सदस्य विधान परिषद को अवगत कराया। विकासखंड कछौना की ग्राम सभा बालामऊ में रेलवे क्रॉसिंग के पूर्व दिशा में लगभग 70 घरों में आबादी निवास करती है, यह आबादी क्षेत्र दलित बाहुल्य हैं, यहां भी आबादी क्षेत्र विद्युतीकरण से वंचित है। यहां पर तीन इंटर कॉलेज, एक आध्यात्मिक सहज केंद्र भी है। लोग अंधेरे में जीने को विवश है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शोपीस बने हैं। सबसे ज्यादा नौनिहालों की शिक्षा प्रभावित होती है । पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौतम कनौजिया ने इस ज्वलंत समस्या को सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल को अवगत कराई, विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है, जबकि सरकार की मंशा है विद्युत से हर घर रोशन हो, सरकार की मंशा पर विभागीय अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। यह गंभीर विषय हैं, सरकार एक तरफ हर घर हर गांव को विद्युतीकरण से संतृप्त होने का ढ़िढोरा पीट रही है। ऐसे में आखिर यह दोनों मजरे अभी तक विद्युतीकरण से क्यों वंचित है। सौभाग्य योजना के तहत सरकार ने युद्ध स्तर पर कार्य कर प्रत्येक मजरों को विद्युतीकरण से संतृप्त किया था। जिससे लोगों के जीवन में तेजी से सुधार हुआ है। कभी गांव में विद्युत पहुंचना सपना हुआ करता था। विकासखंड कछौना में तीन ग्राम सभाओं महरी के जालिमपुर की आबादी क्षेत्र, बालामऊ ग्राम सभा के रेलवे क्रॉसिंग के पास आबादी क्षेत्र, ग्राम सभा कछौना देहात का कीरतपुर के पास मोहल्ला राधा नगर अभी तक विद्युतीकरण से वंचित है। ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। पूरे मामले को गंभीरता से लेकर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने शासन में पत्र लिखकर शीघ्र विद्युतीकरण करने के विषय में पत्र लिखा है।