विकास खण्ड कोथावा में ग्राम समाज की भूमि पर गांव के ही दबंग लोगो ने कब्जा कर रवि की फसल बोकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मार देने की धमकी दे रहे है । उपजिलाधिकारी से जमीन पर कब्जा दिलाए जाने की मांग की है । नीलम पत्नी मनीलाल ,शिवरानी। ,निर्मला ,शिव देवी ,वीनू निवासी गण चपर ताला मजरा ओदरा पचलाई थाना सुरसा की दर्जनों महिलाओ ने उपजिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में गांव के ही प्रहलाद ,रामसागर ,शंकर पर आरोप लगाया है कि गांव में ग्राम समाज की जमीन पर पूर्वजों से कंडा,कंडे की डेहरी लगाते चले आ रहे है ।विगत कुछ दिनों से उपरोक्त लोग उक्त जमीन पर अपना पत्ता बताते हुए कब्जा कर लिया है ।इस संबंध में मौजूदा ग्राम प्रधान बताया कि जमीन पर किसी का कोई पट्टा नही है । नीलम वा अन्य लोग अपने पूर्वजों के आगे से उक्त जमीन पर घूरा ,कंडा ,कंडे के ढेर लगाते चले आ रहे है ।उपजिलाधिकारी से उक्त जमीन पर कब्जा दिलवाने के साथ उक्त लोगो पर कार्यवाही करने की मांग की है ।