ट्रेन से कटकर मानसिक विक्षिप्त की मौत हो गई। घटना रेल खंबा 18 व 19 के मध्य बेनीगंज क्षेत्र स्थित कमलापुर सादीपुर रेलवे फाटक के बीच हुई। लोगों के बताएनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में चंद्रिका रविदास का 26 वर्षीय बेटा ब्रम्हादीन रहता था जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह अक्सर घर से गायब हो जाता था। रात को उठकर घर से चले जाना उसके लिए आम बात हो गई थी। घटना की रात भी अन्य परिजन सो रहे थे कि ब्रम्हादीन घर से निकल गया। गांव के पास स्थित रेलवे फाटक के नजदीक रात के लगभग 8 बजे सीतापुर से बालामऊ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया एक व्यक्ति के ट्रेन से कट जाने की सूचना गेटमैन सोहन लाल व रेलकर्मी मैकू लाल द्वारा कोतवाली में दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। मामले संबंधी जानकारी परिजनों को दी है। वहींं ब्रम्हादीन के मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया।