कुबेर लाल जन सेवा संस्थान के नेतृत्व में सोमवार को श्रीराम जानकी मंदिर से तुलसी पूजन एवं पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। तुलसी पूजन एवं पदयात्रा श्रीराम जानकी मंदिर से होते हुए लखनऊ चुंगी से सिनेमा चौराहा पहुंची वहां से बड़ा चौराहा तथा नुमाइश चौराहे पर शिव भोले मंदिर पर समापन हुआ। इस दौरान भक्त राम धुन पर बड़ी संख्या में मौजूद भक्त झूम उठे। कुबेर लाल जन सेवा संस्थान की संस्थापिका निरमा देवी की अगुवाई में प्रथम तुलसी पूजन में यात्रा का उद्देश्य आम जनमानस को अपने सनातन धर्म से जोड़ना तथा अपने सनातन समाज को अपने त्योहारों को धूमधाम से मनाना चाहिए । प्रख्यात कथा व्यास आचार्य संतोष भाई ने कहा कि हमारा भारत वर्ष भारतीय संस्कृति सभ्यता व संस्कारों का देश है। उन्होंने कहा कि तुलसी पूजन और पदयात्रा से आम जनमानस में यह संदेश जाएगा कि हमें अपनी सनातन धर्म को और भी आगे मजबूती से बढ़ाने की आवश्यकता है। हम लोग तमाम दूसरों के पर्व मनाने में मजबूर रहते हैं, जबकि हमारा सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है जो सभी धर्मों से बड़ा है। सनातनियों की भावना को लेकर किया गया यह कार्य तुलसी पदयात्रा के रूप में वृहद रूप से मनाया गया एवं विशाल तुलसी यात्रा का आयोजन श्रीराम जानकी मंदिर से नुमाइश चौराहा मंदिर पर विश्राम कराया गया। इस उपलक्ष्य में इस तमाम कार्यक्रम के नेतृत्व निरमा देवी के संयोजन में हुआ जिसमें उपस्थित संतोष भाई के द्वारा तुलसी पूजन कर यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई।