हरदोई 25 दिसंबर 2023 शिव विश्व कल्याण संस्थान के तत्वाधान में संस्थान के संस्थापक शिवशरण गुप्त के आवास स्थित मोहल्ला आलू थोक दक्षिणी पर मासिक सत्संग सभा का आयोजन हुआ इसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर सामूहिक शिव वंदना के उपरांत धर्म व आध्यात्मिक विस्तृत चर्चा की गई जनपद शाहजहांपुर से पधारे संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ शशिकांत भट्ट जी ने बताया ब्रह्म सत्य जगत मिथ्या यही हमारे मूल ग्रंथ वेदों में लिखा है क्योंकि संसार परिवर्तनशील है और परमात्मा एकमात्र शास्त्व अपरिवर्तनशील है जिसे हम शिव नाम से पुकारते एवं भजतेहै शिव का शाब्दिक अर्थ ही है कल्याणकारी एवं कल्याण स्वरूप इसलिए निरंतर शिव नाम से जप करें प्रकाश स्वरूप से ध्यान करें और मानव जीवन सार्थक बनाएं सत्संग का शुभारंभ संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता शिवसेवक गुप्त जय शिव ने दीप प्रज्वलित कर सामूहिक शिव वंदना से किया धर्म नेत्री अर्चना सिंह एवं प्रेम सिंह कुशवाहा ने आध्यात्मिक से उत्प्रेरित भजन सुना कर धर्म की ज्योति जगा कर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्थान के संस्थापक शिव शरण गुप्त, प्रदेश अध्यक्ष शिवसेवक गुप्त जय शिव, प्रदेश महामंत्री डॉक्टर खुनखुन अवस्थी, राजकिशोर, तेजपाल, कपिल चौहान, धर्म प्रेरक अजय मिश्रा, अधिवक्ता रामबहोरन मिश्रा, सत्येंद्र कुमार गुप्ता ,अनुराधा गुप्ता श्रीमती सर्वेश गुप्ता श्रीमती साधना गुप्ता श्रीमती स्वीटी गुप्ता प्रेम कुशवाहा धर्म नेत्री अर्चना सिंह आदि लोग उपस्थित रहे|