शाहाबाद, हरदोई। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का न्योता देने के लिए अयोध्या से पूजित अक्षत कलश यात्रा का उच्चशिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी के सुपुत्र आदि तिवारी ने शाहाबाद नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सभासदों ने आमजनमानस के पुष्प बर्षा के साथ यात्रा का स्वागत किया। सोमवार दोपहर को अक्षत कलश शाहाबाद कस्बे के बस अड्डे पर पहुंचे यहां पर अतुल मिश्रा सभासद मौलागंज ने हाइड्रोलिक मशीन पर खड़े होकर पुष्प वर्षा के साथ अक्षत कलशों का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद पूरे नगर में शोभा यात्रा के रूप में इन कलशों को बाजार स्थित राम मंदिर तक लाया गया। यहां पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी के सुपुत्र आदी तिवारी ने पूजा अर्चना के साथ ही इन कलशों को दर्शनों के लिए स्थापित किया गया है। कलश प्रतिष्ठित होने के बाद नगर में उपस्थित 40 कारसेवकों को अंग बस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। यहां पर राम भक्त आकर इन कलशों को दर्शन करेंगे। चंद दिनों में भाजपा, विश्व हिन्दू परिषद,आरएसएस व बजरंग दल के कार्यकर्ता इन कलशों में रखे पीले रंग के चावल लेकर प्रत्येक घर में जाएंगे और वहां पर इस महोत्सव के भाग लेने के लिए लोगों को न्योता देंगे। इसके साथ ही इन कलशों को शाहाबाद के हर क्षेत्र में ले जाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इनके दर्शन कर सके।