अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को नवनिर्मित मंदिर में राम लला मूर्ति की होने वाली प्राणप्रतिष्ठा की प्रक्रिया के प्रथम चरण में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद बेनीगंज कोथावां खण्ड पदाधिकारियों के सहयोग से पूजा अर्चना के पश्चात, पूजित अक्षत के कलश को प्राप्त किया गया। जिन्हें नगर के रामलीला मैदान प्रांगण में लाकर बड़े ठाकुर द्वारा राम मंदिर में पहुंचाया गया। विहिप एवं राम भक्तों द्वारा पुजित अक्षत कलश को, जन मानस तक प्राण प्रतिष्ठा को निमंत्रण देने हेतु संघ को सौपा जाना था। इसलिए पूजित अक्षत के स्वागत और अभिनन्दन हेतु विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष लव कुमार मिश्रा की अगवाई में एक पावन भव्य पैदल यात्रा के माध्यम से पूज्य अक्षत कलश को बड़े ठाकुर द्वारा मन्दिर में महन्त कृष्ण दास की उपस्थिती में पहुचाया गया, उक्त कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों ने प्रतिभाग किया। इस पावन यात्रा में लोगों ने अक्षत कलश के दर्शन किए, फूलों की वर्षा की, जय श्री राम के नारों, और भजन हनुमान चालीसा पाठ के साथ अक्षतों का अभिनन्दन और स्वागत किया गया। इस दौरान लव कुमार मिश्रा, स्वरूप नारायण अस्थाना, नरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, संचालक वैधनाथ, उमेश श्रीवस्तव, राहुल पांडेय, अंकित सिंह, अमन वैश्य, दीपक शर्मा, पुष्कर वैश्य, नवल किशोर साधू, दीपू दिवेदी, देवसेन अवस्थी, सुरेश चंद्र सोनी, दिलीप गुप्ता, रोहित वैश्य, जैनेंद्र वैश्य, सत्तू गुप्ता, अशोक वर्मा, महन्त कृष्ण दास, विमल वर्मा, रजत गुप्ता, सेलेंद्र मिश्रा, आदि तमाम भक्त उपस्थित रहे।