पचकोहरा पैडापुर चमरहिया सुजौरा मढिया आदि गांवों में नहीं पकड़वाए गए घुमंतू पशु सुरसा क्षेत्र के पचकोहरा, चमरहिया सुजौरा पैडापुर मढिया आदि गांवों में अन्ना पशु किसानों को परेशान कर रहे हैं।आदेश के बावजूद भी इन गांवों से छुट्टा पशुओं को नहीं पकड़वाया गया। जबकि जिम्मेदारों को अवगत भी करवाया गया लेकिन इस मामले में ध्यान ही नहीं दिया गया। बताते चलें की शासन प्रशासन की ओर छुट्टा पशुओं पर अंकुश लगाने लिए उनको गौशालाओं में भिजवाने का अभियान चला था।जिसमें सुरसा विकास खंड के कई ग्राम पंचायतों से पशुओं को पकड़वा कर गौशाला भी भिजवाया गया। लेकिन पचकोहरा पैडापुर चमरहिया सुजौरा मढिया आदि गांवों में ना ये अभियान कोरा साबित हुआ और पशुओं को पकड़वाने के आदेश पर ध्यान ही नहीं दिया गया।जिस कारण क्षेत्र में छुट्टा पशुओं का आतंक बढ़ गया है। पचकोहरा व पैडापुर के प्रवीन कुमार मधुर पाल सर्वेश संदीप सिंह आदि बताते हैं की इस समय सुबह तड़के और शाम को पशु अधिक परेशानी दे रहे हैं ।झुंड के झुंड खेतों में घुस जाते हैं। जबकि ठंड के कारण अधिकतर किसान सुबह और शाम को खेतों की रखवाली नहीं कर पा रहा है।