परिषदीय विद्यालयों में दिए गए टैबलेट शिक्षक संघ के विरोध के बावजूद 60 प्रतिशत सक्रिय हो गए है। इसके साथ ही शिक्षकों ने एप भी डाउन लोड करना शुरू कर दिया है। जिससे विद्यालयों के डिजिटलाइजेशन हो जाएगा* जिले में 3446 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें से 2777 विद्यालयों को 5212 टैबलेट उपलब्ध कराए गए थे। शिक्षकों को टैबलेट को सक्रिय कर 14 पंजिकाओं को डिजिटलाइजेशन करना था और इसके साथ ही एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी थी। शिक्षक संघ ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध कर रहे हैं। वहीे विभागीय अधिकारी टैबलेट को सक्रिय कर विद्यालयों के डिजिटलाइजेशन पर जोर दे रहे है। इसी के चलते टैबलेट को सक्रिया करने के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिले में 15203 शिक्षक तैनात हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले के 2777 विद्यालयों को उपलब्ध कराए गए 5212 टैबलेट में 3127 टैबलेट सक्रिय हो गए हैं। जो दिए गए टैबलेट का 60 प्रतिशत से अधिक है। वहीं 11 टैबलेट पर प्रेरणा एप भी डाउन लोड किया जा चुका है। जिससे विद्यालयों के डिजिटलाइजेशन में मदद मिलेगी। बीईओ मुख्यालय आरके द्विवेदी ने बताया कि टैबलेट तो सक्रिय हो रहे है। विद्यालयों का डिजिटलाइजेशन शुरू हो गया है। मगर अभी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं हो रही है।