बेनीगंज (हरदोई)। सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को खुलेआम अंगूठा दिखाता बेनीगंज स्थित सरकारी कार्यालय ब्लॉक संसाधन केन्द्र कोथावां, जगह जगह लगे कूड़े के अंबार व भवन परिसर मे उगी लम्बी लम्बी झाड़ियाँ, जिम्मेदार बने धृतराष्ट्र। बताते चलें कि सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर देश को साफ सुथरा रखने की कोशिश कर रही है लेकिन बावजूद इसके लोग गंदगी फैलाने से बाज नही आ रहे है, ऐसा ही एक नजारा नगर के सण्डीला रोड पर स्थित बी.आर.सी. भवन परिसर में देखने को मिला जहां अरसों से सफाई न होने की वजह से परिसर में चारो तरफ झाड़ियाँ उग आई है और साथ ही साथ जगह जगह लगें कूड़े के ढ़ेर परिसर में फैली गंदगी में चार चांद लगा रहे है, जिसमें भोजन की तलाश में जानवर भी बी.आर.सी. परिसर में ही घूमते नजर आते है।