अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजें:- जिलाधिकारी अपराधी, दबंग एवं भूमाफियों के संबंध में प्रत्येक दिन बीट सिपाही एवं चौकीदारों से उनकी गतिविधियों की जानकारी:- पुलिस अधीक्षक हरदोई। शहर थाना में थाना सम्पूर्ण दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सरकारी एवं अन्य लोगों की भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए राजस्व तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव में सरकारी एवं गरीबों की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले दबंग, अपराधी एवं भूमाफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजें और छोटे-मोटे विवादों का निस्तारण गांव में दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह-समझौते के आधार पर करायें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव के भूमाफियों को चिन्हित करें और सख्त कार्यवाही करते हुए सभी सरकारी एवं गरीबों की भूमि कब्जा मुक्त करायें और गांव के अपराधी तत्वों, दबंग एवं भूमाफियों के संबंध में प्रत्येक दिन बीट सिपाही एवं चौकीदारों से उनकी गतिविधियों की जानकारी लें। इस अवसर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, सीओ सदर तथा थानाध्यक्ष सदर आदि उपस्थित रहे...