लाखों के जेवर सहित नगदी उठा ले गए चोर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के साथ फाइनेंसिंग टीम के साथ कोई सुराग नहीं लग सका उठाव गांव के सोमवार अपने छोटे भाई जयप्रकाश वाजपेई के साथ एक मकान में रहते हैं बड़े भाई सोम बाजपाई लखनऊ में सा परिवार इस समय रह रहे थे आज गुरु रात की रात चोर घर के पीछे वाले दरवाजे से तोड़कर अंदर घुस आए अंदर छोटे भाई जयप्रकाश वाजपेई के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर सोम वाजपेई के कमरे का दरवाजे की ताला तोड़कर अलमारी का लाख तोड़कर रखे जेवर व पैसे की पाजेब मांग बिंदी चांदी के सिक्के वह नगर ₹40000 के साथ एक बक्सा उठा ले गए जो घर से काफी दूर जाने वाले एक कच्चे मार्ग के किनारे पड़ा मिला सुबह समय लगभग 4:00 बजे सोम बाजपेई की माता जी जागी तो दरवाजा टूटा हुआ था वह सामान भी बिखरा हुआ था आंगन में मिला माताजी ने छोटे भाई जयप्रकाश को आबादी तो वह बाहर से दरवाजा बंद मिला बूढी मां ने कुंडी खोली इसके बाद बड़े भाई को चोरी की सूचना दूर भाषा पर दी डायल 112 को सूचना दी आसपास के घरों के लोगों को जगाया गया और छानबीन शुरू की गई