सण्डीला- नगर के टीआरएस कान्वेंट स्कूल में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ यीशु का जन्मदिन मनाया गया।  सर्वप्रथम स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर विभा सिंह ने दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु यीशु का जन्म विश्व कल्याण और विश्व शांति के लिए हुआ था छात्र-छात्राओं द्वारा सैंटा क्लॉज के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अलग-अलग आयोजित प्रोग्राम में  अभिभावकों  ने जमकर सराहा विश यू मेरी क्रिसमस पर आराध्या,धनिष्टा, अवनि सहित नन्हें मुन्ने  छात्र छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया मौजूद अभिभावकों में नन्हे मुन्ने सेंटा के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। नन्हे मुन्ने संताओं ने अभिभावको  छात्र-छात्राओं के बीच टाफिया एवं उपहार बाटे  इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर डॉ विभा सिंह सहित अध्यापक एवं अध्यापिका मौजूद रही।