संडीला मे अधिवक्ता संघ के चुनाव मे शुक्रवार को दो नाम वापसी के बाद 18 प्रत्याशी मैदान मे रह गए है निर्वाचन अधिकारी तौहीद हसन ने बताया की शुक्रवार को अध्यक्ष पद पर मो सुफियान व प्रशासनिक मंत्री पद पर बागीश कुमार द्विवेदी ने पर्चा वापस ले लिया है उन्होंने बताया की अध्यक्ष पद पर दो, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एक, कनिष्ठ उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर पद पर एक,मंत्री पद पर चार, कोषाध्यक्ष पद पर तीन, पुस्तकालय अध्यक्ष 5 वर्ष से अधिक पद पर दो प्रशासनिक मंत्री 5 वर्ष से अधिक पद पर एक, सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से अधिक के पद पर दो, सदस्य कार्यकारिणी (1 वर्ष से 15 वर्ष) के पद पर दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं मतदान 29 दिसंबर को होगा