संडीला। अधिवक्ता संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को पुरानी तहसील स्थित अधिवक्ता भवन में 10 पदों के लिए कुल 20 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। निर्वाचन अधिकारी तौहीद हसन व सहा0 निर्वाचन अधिकारी सौरभ पाण्डेय की देखरेख में आयोजित हुई नामांकन प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद पर नवल किशोर त्रिपाठी, मो नसीम खां,मोहम्मद सुफियान  ने नामांकन दाखिल किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कामता प्रसाद सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष (10 वर्ष से ऊपर) के पद पर ठाकुर प्रसाद कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर किसी ने नामांकन नहीं कराया मंत्री पद पर शैलेन्द्र कुमार सिंह, सुहैल अहमद, सै0 हसन इश्तियाक, सत्यकुमार ने नामांकन दाखिल किया। कोषाध्यक्ष पद पर सै0 जाहिद अली, मुकेश कुमार अस्थाना, संत कुमार यादव पुस्तकालय अध्यक्ष 5 वर्ष से अधिक पद पर मुकेश कुमार गुप्ता, बलराम मौर्य प्रशासनिक मंत्री 5 वर्ष से अधिक पद पर बागीश कुमार द्विवेदी, मो0 नवाब ने नामांकन दाखिल किया। इसी तरह  सदस्य कार्यकारिणी (15 वर्ष से अधिक) के पद पर बागीश कुमार द्विवेदी, राजेंद्र प्रसाद पटेल सदस्य कार्यकारिणी (1 वर्ष से 15 वर्ष) के पद पर एजाज अली व शशांक कुमार दीक्षित  ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। निर्वाचन अधिकारी तौहीद हसन ने बताया 10 पदों पर कुल 20 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं।