अधिवक्ता संघ संडीला के चुनाव में शुक्रवार को नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। अध्यक्ष और प्रशासनिक मंत्री के पद के लिए दाखिल नामांकन पत्रों में से एक-एक दावेदार ने नाम वापस ले लिया है* प्रशासनिक मंत्री पद पर एकल नामांकन रह जाने से निर्विरोध चुनाव तय हो गया है। अधिवक्ता संघ के चुनाव अधिकारी तौहीद हसन ने बताया कि नाम वापसी प्रक्रिया में अध्यक्ष पद से सुफियान ने अपना पर्चा वापस ले लिया है। इसके बाद अध्यक्ष पद के लिए नवल किशोर त्रिपाठी व नसीम खां में मुकाबला होगा। प्रशासनिक मंत्री के पद पर वागीश कुमार द्विवेदी ने अपना पर्चा वापस ले लिया। इसके बाद इस पद पर केवल मो. नवाब एकल प्रत्याशी रह गए हैं। कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद को छोड़कर अन्य पदों के प्रत्याशी अधिवक्ता संघ चुनाव में प्रतिभाग करेंगे। 29 दिसंबर को मतदान और 30 को परिणाम की घोषणा की जाएगी।