शाहाबाद,हरदोई। कहते हैं कि ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय।’ ये कहावत उस वक्त सच साबित हो गई, जब एक बाइक सवार युवक की बाइक पर आंझी रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर कई कुंतल का बीटी बीम गिरा और वह बाल-बाल बच गया हलांकि युवक को मामूली चोटे आई हैं। दिल दहला देने वाले हादसे को देखकर घटनास्थल पर मौजूद लोग बोल पड़े ‘लगता है यमराज छुट्टी पर थे और युवक को खुशकिस्मत बता रहे हैं। जानकारी के अनुसार शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाजिदखेल निवासी आमिर शुक्रवार लगभग 03 बजे बाइक लेकर आंझी चौकी के सामने ठेले पर कुछ खाने जा रहा था,जैसे ही वह निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से गुजरा, बैसे ही ओवरब्रिज के ऊपर से मौत बनकर कई कुंतल का बीटी बीम उसकी बाइक पर आकर गिरा,जिसमें बाइक का आगे का हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया,बहीं युवक बाल-बाल बच गया। हलांकि हादसे में युवक को मामूली चोटे आई,मौके पर पहुंची पुलिस युवक को चौकी ले गई और उसकी मरहम पट्टी कराने के बाद युवक के परिजनों को सुचना दी। हादसे के स्थान पर मौजूद लोग युवक की जिंदगी छू कर निकली मौत देखकर सन्न रह गए और कहने लगे कि युवक बहुत ही खुशकिस्मत है,जो बाल-बाल बच गया,युवक को बाल भर छू कर मौत निकल गई।