समाजसेवा के मकसद से एक डॉक्टर ने गरीब बेसहारा लोगो को कंबल बांट कर उनकी दुआएं ली।इस भीषण ठंड में कपकपाती ठंड से मजबूर लोगो को 160 कम्बलो की सहूलियत देकर डॉ शारिक परवेज द्वारा समाजसेवा का नेक कार्य किया गया। समाजसेवी डॉक्टर शारिक परवेज ने अपने संजीवनी हॉस्पिटल में कम्बल वितरण करते हुए कहा कि इस भाग दौड़ की ज़िन्दगी में अगर आप आर्थिक रूप में बाकई सक्षम है तो लोगो को पुण्य के कामो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।जब कोई ब्यक्ति निर्धन वेसहारा की मदद के लिय आगे आता है तो पूरा समाज अच्छे कार्यों की प्रंशसा करता है। डॉक्टर शारिक ने कहा हमारी व हमारे परिवार की सोच रही है समाज मे कुछ ऐसे कार्य करे जिससे उन लोगो के चेहरे पर खुशी ला सके जो बाकई उन चीजो के हकदार है।और गरीब की सेवा बहुत बड़ा पुनीत कार्य है।इस मौके पर जहीर खान,मौलाना जाहिद,डॉ काशिफ, पूर्व सभासद अखिलेश त्रिपाठी,रफ़त सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। local updates