आज के समय में किसान बेहतर मुनाफा कमाने के लिए अलग-अलग तकनीक अपना रहे हैं. कुछ तो पारम्परिक खेती छोड़ फूल या फिर अन्य किसी तरह की खेती करते हैं या फिर पशुपालन अथवा मधुमक्खी पालन कर रहे हैं. ऐसे ही एक किसान हैं, जो कि मधुमक्खी पालन कर रहे हैं. कुछ सालों में ही इन्होंने लगन और कड़ी मेहनत से लाखों रुपये का कारोबार खड़ा कर दिया. अब वे कई लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. यूपी के हरदोई में जनपद सीतापुर से आकर मधुमक्खी पालन करने के लिए आए किसान आशीष बताते हैं कि वह पिछले पांच वर्षों से मधुमक्खी पालन कर रहे हैं. इससे पहले वह बाकी किसानों की ही तरह पारम्परिक खेती करते थे और मेहनत कर धान, गेहूं, गन्ना आदि की फसल उगाते थे. जिससे उन्हें बेहतर मुनाफा नहीं मिल पाता था. मगर जब से उन्होंने मधुमक्खी पालन शुरू किया है तब से वह बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं.