सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुटखा खाने व थूकने वालों पर अस्पताल प्रशासन ने लगाम कसना शुरू कर दिया है।गुरुवार को सीएचसी शाहाबाद अधीक्षक डॉ. प्रवीण दीक्षित ने अस्पताल के वार्डों व परिसर में चेकिंग कर गुटखा, पान व जर्दा खाने वालों के चालान किए साथ ही गुटखा,जर्दा सामग्री जब्त की।जानकारी के अनुसार सीएचसी शाहाबाद में मरीजों के साथ आने वाले परिजन गुटखा व जर्दा खाने के बाद अस्पताल परिसर में इधर उधर पीक कर देते हैं। इससे अस्पताल परिसर में दीवारें व कोने पीक से सने नजर आते है। यहां तक कि वार्डों में भी कई मरीजों के परिजन बेड पर पास ही पीक करने से नहीं चूकते हैं। इससे अस्पताल में गंदगी के माहौल के साथ ही दीवारें बदरंग हो रही है। हालांकि सफाईकर्मी समय-समय पर सफाई करते है, लेकिन पीक के निशान पूरी तरह साफ नहीं होते। इस समस्या से निजात पाने के लिए सीएचसी अधीक्षक डॉ.प्रवीण दीक्षित ने गुटखा व जर्दा खाने वालों पर रोक लगाने के लिए 6 लोगों का चालान कर उनसे जुर्माना वसूला साथ ही गुटखा सामग्री जब्त कर ली है। वहीं, डॉ. प्रवीण दीक्षित ने गुटखा खाने वालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा दोबारा पकड़े जानें पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएचसी पर ट्रेनिग कर रहें एक फार्मासिस्ट का भी चालान कर वसूला जुर्माना। हालांकि इस कार्रवाई से अस्पताल में अब जर्दा व गुटखा खाकर पीक करने वालों पर रोक लगेगी।