ग्राम पंचायतों के खातों में राशि होने के बाद मानदेय का भुगतान न किए जाने को डीपीआरओ ने गंभीरता से लिया है। नोटिस जारी करने के साथ ही पंचायत सचिवों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है* डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने अमर उजाला में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए उन्होंने ऐसी खातों में राशि और मानदेय का भुगतान न करने वाली पंचायतों की सूची तैयार कराई। इस पर उन्होंने ब्लॉक अहिरोरी के बम्हनाखेड़ा, फरीदापुर, खजुरमई और लोधी के लिए पंचायत सचिव अरुण वर्मा, एनुआदानमंडी, बल्लीपुर, पुन्निया की मीना सिंह, बावन के भिठारी, निजामुपर के आनंद कुमार सिंह, बरवन, पकरी के अनिल चौरसिया, सकरा की दिव्या सिंह गौर, बेहंदर के सरसंड के मनीष कुमार, समोधा की नेहा चौरसिया को नोटिस जारी किया। इनके अलावा, भरावन के अतरौली, खसरौल के राम कुमार, महीठा की स्वाति सिंह, हरियावां के कुरसेली के लाल बहाुदर, टोलवाआंट के सद्दाम हुसैन, हरपालपुर के भुसेहरा, कठेठा व मलौथा के अभिषेक पाल, हरपालपुर व सतौथा के सर्वेश राना, कछौना के लोनहारा के अयोध्या प्रसाद, बरवा सरसंड, दीननगर, गौसगंज, त्योरी मतुआ व बिलौनी सहदीन के संतोष कुमार, कोथावां के नगवां के अमर सिंह, हर्रैया, कल्यानमल के कामता प्रसाद, माधौगंज के बाबटमऊ मटियामऊ के ब्रजेंद्र पाल सिंह, शुक्लापुर भगत के संजीव कुमार, मल्लावां के शाहपुर पंवार के अंकित पटेल, शाहपुर गंगा के रामकिशोर, पिहानी के जरौना, राभा, सरेहंजू के इंद्रपाल वर्मा, हिंदूनगर, पंडरवचा किला के प्रशांत मिश्रा का को नोटिस दीं। सांडी के आदमपुर, पकरा सैदापुर के मनमोहन अग्रवाल, जजवासी, रोशनपुर ऐमा व सांडी देहात की नंदिनी गुप्ता, संडीला के मीरनगर अजिगंवा के मानवेंद्र प्रताप सिंह, अटसलिया के शैलेंद्र वीर सिंह, शाहाबाद के दलेलनगर की रितू कुशवाहा, असलापुर के संजय कुमार, सुरसा के लालपालपुर, सहोरिया बुजुर्ग के अजीत मिश्रा, खजुरहरा के राजेश कुमार, शहाबुद्दीनपुर के संजय तिवारी, टड़ियावां के भड़ायल के अमर सिंह, आशा, बहर, बेहटाचांद के नरेंद्र कुमार, टोडरपुर के कोठिला सरैंया, सिकंदरपुर बाजार के अमित पांडेय व जमुरा के रवि कुमार वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इन सभी के वेतन पर रोक लगाई गई है।