थाना क्षेत्र के साखिनगांव में मिट्टी के अवैध खनन की जानकारी पर सदर तहसील के नायब तहसीलदार ने टीम के साथ बुधवार रात छापा मारा। मौके पर 13 ट्रैक्टर-ट्रालियां और एक जेसीबी मशीन पकड़ी* इन वाहनों को वह अपनी निगरानी में टड़ियावां थाने ला रहे थे, लेकिन रास्ते में ही सात ट्रैक्टर-ट्रालियां गायब हो गईं। नायब तहसीलदार की तहरीर पर एक ईंट भट्ठा मालिक समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। छह ट्रैक्टर-ट्रालियों और एक जेसीबी मशीन को सीज किया गया है। सदर तहसील के नायब तहसीलदार पीयूष भार्गव को बुधवार रात सूचना मिली थी कि साखिन गांव में बिना अनुमति के मिट्टी का खनन हो रहा है। जानकारी पर नायब तहसीलदार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मिट्टी का खनन करते एक जेसीबी और 13 ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ लिया। इन सभी को वह टड़ियावां थाने ला रहे थे लेकिन रास्ते से ही सात ट्रैक्टर-ट्रालियों को लेकर चालक ईंट भट्ठा मालिक सीतापुर के मिश्रिख निवासी रमाकांत मौर्या की शह पर भाग निकले। छह ट्रैक्टर-ट्रालियां सीज करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दी गईं। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार की तहरीर पर ईंट भट्ठा मालिक रमाकांत मौर्या, साखिन निवासी नत्थू और सीतापुर जनपद के पिसावां थानाक्षेत्र के दधनामऊ गांव निवासी जसवंत के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।