संडीला- जमीन हड़पने की नियत से लेखपाल, क़ानूनगो सहित सात के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज हुई है बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कल्याणमल निवासी सुशीला ने न्यायालय की शरण लेते हुए बताया कि उसके पिता मंगू  से एक बेटा गायब हो गया या उसकी मौत हो गई। अब उसके पिता के दो संतान जिसमे उसकी बड़ी बहन कुसुम बची है। उसके पिता की मौत 15 जुलाई 2021 को हो गई थी जिसके बाद उसकी बड़ी बहन कुसुम ने अपने पति राकेश निवासी कल्याणमल के साथ वारिस, जयराम, लेखपाल, कानूनगो सहित सात लोगो से मिलकर जमीन हड़पने की नियत से रजिस्ट्री कार्यालय में दूसरे व्यक्ति को खड़ा करके अपने पक्ष में वसीयत करा ली और न्यायालय में प्रस्तुत करके जमीन अपने नाम करा ली। वसीयत की जानकारी होने पर पता चला कि उसके पिता का कोई दूसरा वारिस नही दिखाया गया है जबकि वह दोनो बहन विधिक उत्तराधिकारी है। इसके बाद लेखपाल कानूनगो को एक प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उन्होंने नामांतरण कर दिया। इसके बाद उसने कोतवाली सहित उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए जिसके बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया की मामले मे कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है जांच कर कार्यवाही की जाएगी