उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से हमारी एक संवाददाता अनुराधा श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता पंकज यादव से बातचीत किया। उन्होंने बताया कि वो फल के थोक व्यापारी हैं, पहले उन्हें फलों के दाम अच्छे से पता नहीं चल पाता था जिससे उन्हें पहले मंडी जाना पड़ता था फलों के दाम जानने के लिए, परन्तु जब उन्हें अनुराधा जी ने मोबाइल वाणी में चल रहे कार्यक्रम मंडी भाव के बारे में बताया तो उससे उन्हें घर पर ही सारी जानकारियाँ मिलने लगी और उन्हें फलों के दाम पता होने लगे, जिससे उन्हें फल खरीदने और बचने में मदद होने लगी। इसके लिए उन्होंने अनुराधा जी और मोबाइल वाणी को धन्यवाद किया।
उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से धीरज कुमार श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से गल्ला व्यापारी गगन जी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान गगन जी ने बताया कि उन्हें मोबाइल वाणी के माध्यम से बहुत लाभ मिल रहा है। मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम मंडी भाव के द्वारा उन्हें रोजाना गल्ला मंडी का भाव पता चल जाता है । किस सामान का दाम कितना घट रहा है और कितना बढ़ रहा है इसकी जानकारी मिलने से उनके व्यापर में बहुत लाभ होता है। इसके लिए उन्होंमे मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया है
