Transcript Unavailable.

रोडवेज की बसों के फर्स्ट एड बॉक्स में दवा पट्टी की जगह मिला यह अब हंस या चौक देखकर हुई बड़ी कन्फ्यूजन

Transcript Unavailable.

यूपी पुलिस के सिपाही के 60 हजार से अधिक पदों के लिए 17 व 18 फरवरी को राज्‍य के सभी 75 जिलों में परीक्षा आयोजित की गयी थी जिसमें करीब 48 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए।अब परीक्षा निरस्त होने पर राजनीतिक दल सरकार को घेरने में लगे हुए हैं। किंतु बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ या राजनीति की रोटियां सेंकने का सिलसिला और भी अधिक दुखदाई है। पूरी तैयारी के साथ एक बार परीक्षा दे चुके छात्र एक बार फिर निराश हो कर सरकार और प्रशासन की विफलता से अपने भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ और उस पर हो रही ओछी राजनीति से और भी ज्यादा निराश तथा हताश हो रहे हैं।

उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से आकांक्षा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि आकर्षक वेतन पैकेज के बाद भी युवाओं ने निजी क्षेत्र में लाखों नौकरियां खो दी कोरोना काल में सरकारी नौकरियों में रोजगार स्थापित करने के लिए लाखों युवाओं ने अपनी नौकरी खो दी । परिवार के साथ - साथ युवाओं के भविष्य की सुरक्षा के कारण अब युवाओं में सरकारी नौकरियों का आकर्षण अधिक है । कम मेहनत और सुरक्षित सेवा के साथ , कई युवा सरकारी नौकरियों की ओर रुख करते हैं । हालाँकि निजी नौकरियों से अच्छा पैसा आता है , लेकिन आज के युवा काम नहीं करना चाहते हैं । अधिकांश युवा सरकारी नौकरियों को पसंद करते हैं । इसका मुख्य कारण निजी क्षेत्र में कर्मचारियों का शोषण है । कंपनियाँ कम भुगतान करती हैं और रोजगार भी अस्थायी होता है जबकि काम का बोझ अधिक होता है । सरकारी नौकरी को प्राथमिकता देने का मुख्य कारण यह है कि हर कोई भविष्य के बारे में आश्वस्त होना चाहता है । व्यक्ति सेवानिवृत्ति के बाद अच्छी पेंशन भी प्राप्त करना चाहता है ।

खजनी को मिली दो और रोडवेज बसों की सौगात, खजनी मार्ग से 8 नई बसों का नियमित संचालन शुरू हुआ। खजनी गोरखपुर।। प्रदेश शासन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) के द्वारा खजनी क्षेत्र के यात्रियों के लिए दो और रोडवेज बसों की सौगात मिली है। ऐ दोनों बसें प्रतिदिन गोरखपुर राप्ती नगर डीपो से खजनी सिकरीगंज गोला बड़हलगंज से दोहरीघाट तथा गोरखपुर राप्ती नगर डीपो से चलकर खजनी माल्हनपार गोला बड़हलगंज से दोहरीघाट तक जाएंगी। दोनों बसें उपरोक्त दोनों रूटों पर प्रतिदिन फेरे लगाएंगी। इन बसों के नियमित संचालन से इस मार्ग से दोहरीघाट गोला सिकरीगंज और गोरखपुर जिले तक आने जाने वाले यात्रियों को दो नई सरकारी बसों के नियमित संचालन की सौगात मिली है। जिससे क्षेत्र के यात्रियों का इन मार्गों पर आवागमन सुलभ हो सकेगा। उक्त जानकारी देते हुए राप्ती नगर डीपो के एआरएम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों को बेहतर और सुगम यात्रा की सुविधाएं उपलब्ध कराना ही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का लक्ष्य है। क्षेत्र की जरूरतों और यात्रियों की मांग के अनुरूप बसों का संचालन किया जाता है। खजनी मार्ग से बसों का संचालन आवश्यक था, अतः इस मार्ग पर अब कुल 8 नई बसों को चलाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी खजनी मार्ग से प्रयागराज और वाराणसी तक आने जाने वाली कुल 6 बसों की सौगात मिली है, और इन बसों का निर्धारित मार्ग पर नियमित संचालन हो रहा है। यूपी रोडवेज द्वारा खजनी मार्ग से होकर अब तक कुल 8 नई बसों का नियमित संचालन शुरू कर दिया गया है। खजनी मार्ग से सरकारी बसों का संचालन शुरू होने पर तथा बसों की संख्या बढ़ाए जाने पर क्षेत्र के भाजपा नेता धरणीधर राम त्रिपाठी,आदर्श राम त्रिपाठी,राम अशीष बेलदार,श्रवण शेखर राम त्रिपाठी,सोनू मोदनवाल, सार्थक मोदनवाल, विष्णु मद्धेशिया आदि दर्जनों लोगों ने हर्ष जताया है।

कूंड़ा भरत गांव में आमी नदी के कन्हई घाट पर पीपे के पुल का निर्माण शुरू हुआ। खजनी गोरखपुर।। तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा कूड़ाभरत के समीप आमी नदी के कन्हई घाट पर पीपे के पुल का निर्माण शुरू हो गया है। ग्राम प्रधान रमेश पासवान और ग्राम वासियों ने बताया कि पहले गांव के मल्लाह रामजतन निषाद के द्वारा पूजन कराने के बाद नदी में पीपा पड़ेगा। गांव के बृज भूषण मिश्र ने पूजन संपन्न कराने के बाद प्रसाद वितरित किया। जिसके बाद ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया। बता दें कि अभी नदी के बीच में लगभग छह से सात पीपा डाला जाएगा,जिससे नदी में पानी बढ़ने पर भी आवागमन प्रभावित न हो। पीपा पुल का निर्माण होने पर आसपास के आधा दर्जन गांवों के लोगों ने हर्ष जताया, पुल बनने के बाद इन गांवों की जिला मुख्यालय से दूरी भी कम हो जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि इन गांवों के ज्यादातर किसानों के खेत आमी नदी के दूसरे छोर पर हैं, और फसल‌ तैयार हो जाने पर लोगों को नाव से उस पार जाना पड़ता है। पीपा पुल के उद्घाटन के अवसर पर प्रेम शंकर त्रिपाठी,देवानंद पासवान (कोटेदार), धर्मेंद्र यादव, पीयूष त्रिपाठी,अंबरीश त्रिपाठी, अरविंद यादव,मेंहदी,तेज प्रताप त्रिपाठी,आशुतोष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

लौकी ही नहीं इसके जूस से भी मिलेंगे ढेरो फायदे

आंतों में सूजन है तो यह तीन फ्रूट्स करते हैं जहर की तरह असर रोजाना यह एक फ्रूट खाए अमृत का करेगा काम

गोरखपुर की इस वीआईपी सड़क का दो विभाग ने जारी किया वर्क आर्डर खेल सामने आया तो मचा हड़काम