खजनी गोरखपुर जिले की खजनी तहसील क्षेत्र के खजनी ब्लॉक के दो गांवों विश्वनाथपुर और केवटली में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार कृषि विभाग द्वारा चौपाल लगाकर किसानों को उनकी फसलों की रक्षा तथा पैदावार बढ़ाने के लिए बेहतर प्रबंधन के दर्जनों उपाय बताए गए। कृषि विभाग की तरफ से पीपीएस सुधीर कुमार ने फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाने वाले तथा संचारी रोग फैलाने वाले चूहे, छछुंदर और कीट पतंगों से बचाव के दर्जनों उपाय बताए। राजकीय कृषि रक्षा इकाई पर उपलब्ध रसायनों एवं घरेलू उपायों की विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गईं। टीएसी प्रभात कुमार ने किसानों को फसलों का बीमा कराने की जानकारी दी। वहीं सहायक विकास अधिकारी कृषि कमलेश सिंह ने उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सोलर पंप लगाने, सिंचाई के लिए पानी की बर्बादी रोकने, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने,मोटे अनाजों मिलेट्स का उत्पादन बढ़ाने और पशुपालन से होने वाले लाभ की जानकारी दी। इस दौरान दोनों गांवों के ग्राम विकास अधिकारी, ग्रामप्रधान सहित स्थानीय ग्रामवासी और किसान उपस्थित रहे।