उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से राजकिशोरी सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि बाराबंकी में मुस्लिम दुकानदारों ने सड़क पर नेमप्लेट लगाने और कांवड़ यात्रा में पड़ने वाली दुकानों के सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई है, जबकि विपक्षी नेताओं ने भी इस फैसले की आलोचना की है। पसमांदा मुस्लिम समाज ने अपनी सामान्य श्रेणी के मुसलमानों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है और ये भेदभाव धर्म के नाम पर हो रहे हैं। सरकार भेदभाव पैदा कर रही है। दुकानों पर नेमप्ले लगाने के सरकार के आदेश पर प्रतिक्रिया हिंदुओं और मुसलमानों के खिलाफ समान रूप से भेदभाव फैला रही है।