रामपुर पांडेय गांव के मंदिर पहुंच कर किया महंत को सम्मानित किया गोरखपुर जिले की खजनी तहसील क्षेत्र में प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आज भाजपा के स्थानीय दिग्गज नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर संतों को सम्मानित किया। क्षेत्र के रामपुर पांडेय गांव में स्थित मंदिर पर पहुंच कर महंथ रामप्रकाश दास को नमन वंदन करते हुए उन्हें अंगवस्त्र और फूल-मालाएं पहनाकर श्रीफल भेंट देकर सम्मानित किया गया। महंथ ने सभी को आशिर्वाद देते हुए कहा कि भाजपा ही है जो नैतिक मूल्यों की रक्षक है, मठों, मंदिरों और सनातन धर्म की रक्षक है तथा साधू संतों का सम्मान करती है। जन कल्याण की भावना और श्रेष्ठ जनों का सम्मान करने से सभी का हित होता है। मंदिर में पहुंचे सभी ने आशिर्वाद और सामूहिक प्रसाद प्राप्त किया। इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी, जगदीश चौरसिया, सबल सिंह पालीवाल, रामकृष्ण पाठक, बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी, रामप्रकाश चौरसिया, आदर्श राम त्रिपाठी, इंद्रकुमार, अनिल उपाध्याय, रामवृक्ष सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।