सीआरपीएफ अधिकारी के नेतृत्व में शहीद की शहादत को नमन किया गोरखपुर जिले की खजनी तहसील इलाके के पुरासपार ग्रामसभा के मरवटियां मौजे के निवासी रहे 18 जुलाई वर्ष 1987 को अमृतसर स्वर्ण मंदिर में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए। शहीद जीतन यादव की 38 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रयागराज से पहुंचे सीआरपीएफ अधिकारी उदयभान सिंह के नेतृत्व में शहीद परिवार के स्वजनों और थाने के पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में शहीद जीतन यादव के अदम्य शौर्य पराक्रम और साहस को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन कर नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। सीआरपीएफ अधिकारी और पुलिसकर्मीयों ने उन्हें सलामी दी। श्रद्धांजलि सभा के दौरान क्षेत्र के युवाओं को जीतन यादव से प्रेरणा लेने का आवाह्न करते हुए वक्ताओं ने शहीद के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाए। विगत 37 वर्षों से प्रति वर्ष मनाए जाने वाले इस पुण्यतिथि के अवसर पर क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप यादव खजनी ब्लॉक के पूर्व प्रमुख राजमन यादव ग्राम प्रधान तरंग यादव बांसगांव ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष समेत लोहा यादव, विकास यादव, ज्वाला यादव,नितेश यादव, अभिषेक यादव,सुंदरम सिंह,विनय यादव,रामपाल सिंह,विवेक,अनूप, इंद्रजीत यादव, मनीष यादव, एस. आई.रजनीश, कांस्टेबल अमलेश यादव, हर्षवर्धन वर्मा आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।