बजाज आॅटो कंपनी ने कुछ दिनों पहले दुनियां की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 लॉन्च की है। और लॉन्च के तुरंत बाद ही ये सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि क्या बजाज फ्रीडम 125 की कीमतों में कमी आएगी? केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को मोदी सरकार-3 का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी। इस बजट में ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर से जुड़े बड़े ऐलान किए जाने की उम्मीद है। बजाज फ्रीडम 125 की कीमत कम होने की खबरों के पीछे वजह है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का वो बयान जिसमें उन्होंने इस सीएनजी बाइक के दाम 1 लाख रुपये से कम करने की बात कही है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज से इस व्हीकल का दाम 1 लाख रुपये से कम रखने की बात कही है। बजाज फ्रीडम 125 के लॉन्च के साथ ही टू-व्हीलर इंडस्ट्री में बड़ी क्रान्ति आने की उम्मीद है। ट्रेडिशनल पेट्रोल मोटरसाइकिल की तुलना में सीएनजी व्हीकल ज्यादा कॉस्ट-इफेक्टिव और पर्यावरण के लिए बेहतर है। नई बजाज बाइक की ऑपरेटिंग कॉस्ट की बात करें तो आईसीई मोटर साइकिल की तुलना में यह 50 फीसद तक कम है। महाराष्ट्र के पुणे में 5 जुलाई को बजाज फ्रीडम के लॉन्च में केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मैं राजीव जी से यह निवेदन करूंगा कि व्हीकल का दाम 1 लाख रुपये से कम रखें। इससे यह देश में ज्यादा लोकप्रिय होगी और लोगों को एक साल में ही अपना पैसा वापस मिल जाएगा क्योंकि ऐवरेज के चलते इसमें काफी फायदा है। इसका डिजाइन खूबसूरत है। मैं सोच रहा था इसकी सीएनजी टैंक है कहां' इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बजाज फ्रीडम 125 के फीचर्स की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'क्वॉलिटी को लेकर कोई संदेह नहीं है। सच कहूं तो क्वॉलिटी और क्लैरिटी 21वीं सदी की सबसे बड़ी कैपिटल हैं। क्वॉलिटी में बहुत सुधार है, और मैं खुश हूं कि नई मोटरसाइकिल की क्वॉलिटी काफी बढ़िया है। इस नई पहल, बढ़िया क्वॉलिटी और डिजाइन के साथ 100 प्रतिशत आपको दुनियां में ज्यादा मार्केट मिलेगा। यह बजाज ऑटो की सक्सेस स्टोरी है।' उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत दुनियां का सबसे बड़ा टू-व्हीलर एक्सपोर्ट करने वाला देश है। बजाज फ्रीडम 125 को भारत में तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फ्रीडम 125 एनजी04 डिस्क एलईडी की दिल्ली में कीमत 95 हजार रुपये, फ्रीडम 125 एनजी 04 ड्रम एलईडी की कीमत एक लाख 5 हजार रुपये और फ्रीडम 125 एनजी 04 ड्रम की कीमत एक लाख 10 हजार रुपए है। बजाज का दावा है कि नई फ्रीडम सीएनसी 1 किलो सीएनजी में 102 किलोमीटर चलती है, यानी सीएनजी के एक फुल टैंक में यह करीब 200 किलोमीटर तक रेंज ऑफर करेगी। सीएनजी टैंक सीट के नीचे दिया गया है और इसकी क्षमता दो किलोग्राम है। इसके साथ एक दो लीटर पेट्रोल टैंक भी है और इसके साथ ही यह बाइक कुल 330 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी। जानकारी मिली है कि जल्दी ही टीवीएस कंपनी का सीएनजी स्कूटर भी बाजार में आने की तैयारी में है। निश्चय ही कार्बन उत्सर्जन और बढ़ते प्रदूषण को रोकने में मददगार एक बड़ा कदम है। जिसका सभी देशवासियों को स्वागत करना होगा।