उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से आकांक्षा श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की हाथरस में सतसंग की तैयारी से लेकर दुर्घटना के बाद तक लापरवाही बरती गई। कैसे बढ़ती लापरवाही सतसंग की तैयारी से लेकर आपदा के बाद तक हर कदम पर पहुंच गई, इतनी भीड़ मौत का सतसंग बन गई। जब तक व्यवस्था लापरवाह नहीं रही, तब तक न तो कोई समन्वय था और न ही कार्यक्रम में भीड़ के अनुमान के बारे में कोई सटीक जानकारी थी। घटना के बाद बीस हजार की भीड़ का शोर मच गया और जब तक मुकदमा दायर किया गया, तब तक यह आंकड़ा ढाई लाख तक पहुंच गया।